Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जदयू (जनता दल यूनाइटेड) ने संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए 5 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी से निकाले गए नेताओं में भागलपुर के गोपालपुर सीट से चार बार के विधायक गोपाल मंडल, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और प्रभात किरण शामिल हैं।
जदयू ने रविवार को पत्र जारी कर इन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने का ऐलान किया। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को भी 11 बागी नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी।
बुलंदशहर में 13 साल बाद जिंदा लौटा मरा हुआ बेटा, जानें बंगाली बाबा ने कैसे किया अनोखा चमत्कार?
अनुशासनहीनता पर नीतीश कुमार का सख्त रुख
प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने निष्कासन पत्र जारी करते हुए कहा, “ये सभी नेता लगातार संगठन के अनुशासन का उल्लंघन कर रहे थे और पार्टी की विचारधारा के विपरीत गतिविधियों में शामिल थे। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद इनकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ।” उन्होंने आगे कहा कि पार्टी चुनावी माहौल में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या बगावत को बर्दाश्त नहीं करेगी।
Women’s World Cup: भारत-बांग्लादेश मुकाबले में फिर बरसी बारिश, उमा छेत्री ने किया वनडे डेब्यू
टिकट कटने से नाराज थे गोपाल मंडल
भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट से चार बार विधायक रह चुके गोपाल मंडल का टिकट इस बार काट दिया गया था। इस फैसले से वे नाराज चल रहे थे और हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के बाद उन्होंने एक जनसभा में भावुक होते हुए कहा था, “नीतीश कुमार को बहका कर मेरा टिकट कटवा दिया गया है। मैंने कभी पार्टी के खिलाफ काम नहीं किया। अगर कोई गलती हुई है तो मुझे माफ कर दीजिए, लेकिन एक बार मुझे वोट जरूर दीजिए।” उन्होंने समर्थकों से अपील की थी कि यह “आर-पार की लड़ाई” है और वे जनता के भरोसे चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
शनिवार को भी 11 बागी हुए थे बाहर
शनिवार को जदयू ने जिन 11 नेताओं पर कार्रवाई की थी, उनमें कई वरिष्ठ नाम शामिल थे
- पूर्व मंत्री शैलेश कुमार (मुंगेर-जमालपुर)
- पूर्व विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद (जमुई-चकाई)
- पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (सीवान-बड़हरिया)
- पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह (भोजपुर-बड़हरा)
- पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार (शेखपुरा-बरबीघा)
- अमर कुमार सिंह (बेगूसराय)
- डॉ. आसमा परवीन (वैशाली)
- लव कुमार (औरंगाबाद)
- आशा सुमन (कटिहार)
- दिव्यांशु भारद्धाज (पूर्वी चंपारण)
- विवेक शुक्ला (सिवान)
दो दिनों में 16 नेताओं पर कार्रवाई, सियासी हलचल तेज
लगातार दो दिनों में 16 नेताओं के निष्कासन से जदयू के भीतर बड़ा संदेश गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब किसी भी तरह की बगावत को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। पार्टी का कहना है कि “चुनाव के समय पार्टी विरोधी गतिविधियां और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं।”

