Site icon Hindi Dynamite News

Sambhal News: दहेज न मिलने पर तीन तलाक, पति के साथ परिवार वालों पर भी रिपोर्ट दर्ज

मन मुताबिक दहेज न मिलने पर महिला को पति ने महिला को दिया तीन तलाक, पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न कर तलाक देने के मामले में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sambhal News: दहेज न मिलने पर तीन तलाक, पति के साथ परिवार वालों पर भी रिपोर्ट दर्ज

संभल: कैला देवी थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जहां महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न कर तलाक देने के मामले में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मामला मूसापुर ईशापुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ ने बेटी आयशा का है। जिसकी शादी 4 फरवरी 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार संभल कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर नई मस्जिद के निकट गांव निवासी जहीर के बेटे इसराईल के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति व अन्य परिजन महिला को दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे और एक बुलेट बाइक तथा 2 लाख रुपए की मांग की जाने लगी।

खाली स्टांप पर लगवा अंगूठा

जब महिला ने इनकार तो संभल कोतवाली ले गए और वहां खाली स्टांप पर अंगूठा लगवा लिया और घर आकर मौखिक रूप से तीन बार तलाक देकर महिला को घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला ने अपने मायके में इस घटना के बारे में अपने परिवार वालों को जानकारी दी जहां उसके पिता ने भी बहुत समझाने की कोशिश की लोकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं मानें।

महिला को रखने से साफ इनकार

जिसके बाद महिला के मायके में एक पंचायत हुई। जिसमें ससुरालियों ने महिला को रखने से साफ इनकार कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत संभल कोतवाली में भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई फिर महिला ने कैला देवी थाने में शिकायत की तो वहां पुलिस ने बहजोई शिकायत करने को कहा। एसपी को शिकायती पत्र दिया उसके बाद कैला देवी थाना पुलिस ने पति ईसराईल के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य ससुर जहीर, सास मसवरी, जेठ इस्माईल, जेठानी नज्मी पत्नी इस्माईल, ननद सन्नो पत्नी नाजिम निवासी नहाठेर, के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की।

दहेज नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक

ऐसा ये पहला मामला नहीं है, आये दिन इस तरह के मामले के सामने आते रहते हैं। जबकि महिलाओं के लिए दहेज उत्पीड़न के संबंधित इतने प्रवधान किये गये हैं। मुजफ्फरनगर में भी इस तरह का मामला सामने आया है जहां खालापार निवासी एक महिला को उसके पति ने दहेज में पांच लाख रुपये और कार न मिलने पर तीन तलाक दे दिया।

Exit mobile version