Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Meerut: अवैध आतिशबाजी से उड़ा मकान का छत, आरोपी परिवार समेत घर से फरार; जानें पूरा मामला

मोहल्ला जाहिदयान में मंगलवार को हुए एक जोरदार विस्फोट ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Crime In Meerut: अवैध आतिशबाजी से उड़ा मकान का छत, आरोपी परिवार समेत घर से फरार; जानें पूरा मामला

मेरठ: कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाहिदयान में मंगलवार को हुए एक जोरदार विस्फोट ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह धमाका एक मकान में अवैध रूप से आतिशबाजी तैयार करते समय हुआ, जिसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की दूसरी मंजिल की छत उड़ गई और ईंटें आसपास के मकानों पर जा गिरीं। इस घटना में एक महिला घायल हो गई जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना सुबह लगभग पौने 12 बजे की है जब मोहल्ले में स्थित स्वर्गीय जीशान के मकान में जोरदार धमाका हुआ। यह मकान जीशान के पुत्र शाहिद और शादाब का है, जो कथित रूप से यहां आतिशबाजी बनाने का गैरकानूनी कार्य कर रहे थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दूसरी मंजिल का लेंटर पूरी तरह उखड़ गया और मलबा आसपास के घरों पर जा गिरा।

आरोपी परिवार समेत घर से फरार

विस्फोट में उड़ी ईंटों की चपेट में आकर पास में रहने वाले जाहिद की पत्नी यास्मीन घायल हो गईं। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, धमाके के तुरंत बाद शाहिद और शादाब अपने परिवार समेत घर से फरार हो गए।

घटनास्थल का गहन निरीक्षण

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम, इंटेलिजेंस विभाग और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस कर रही फरार आरोपियों की तलाश

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मकान में आतिशबाजी बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था, लेकिन इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं थी। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और मकान को सील कर दिया गया है।

दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई

एसपी सिटी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इलाके में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर से शहर में अवैध पटाखा निर्माण को लेकर प्रशासन की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version