Madhya Pradesh: कहते है कि पिता का दर्जा भगवान के बराबर होता है, लेकिन क्या होगा जब उसी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ गंदा काम किया हो। दरअसल, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। यहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला तब सामने आया, जब 10 माह बाद बेटी गर्भवती हुई। इससे भी बड़ी शर्म की बात यह है कि पिता ने घर पर ही अपनी बेटी की डिलीवरी कराई। फिर नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया।
क्या है पूरा मामला
मामला महेश्वर के एक गांव का है, जहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि गर्भवती होने के बाद उसकी जन्म के बाद भी अनदेखी की। दस माह बाद जब बेटी गर्भवती हो गई तो उसने घर में ही अपनी डिलीवरी की। बच्चे के जन्म के कुछ ही देर बाद पिता ने अपने ही बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। बेटी ने इस कठिन परिस्थिति का सामना किया और घर में रखे थोड़े से अनाज को बेचकर अपने गुजर-बसर का इंतजाम किया।
कैसे हुआ खुलासा
उसने इस घटना की जानकारी अपने एक नजदीकी कजिन को फोन पर दी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने जब इस घटना की जांच शुरू की तो सच का पता चला। आरोपी पिता को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
नवजात की हालत नाजुक
झाड़ियों में मिली एक दिन की मासूम लड़की को मुंह, नाक और हाथ पर चींटियों ने काट रखा था। उसकी हालत गंभीर देखकर उसे पहले महेश्वर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और फिर उसे इंदौर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्चे का इलाज जारी है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
नाबालिग बेटी को वन स्टाप सेंटर पहुंचाया
पीड़िता की हालत भी बेहद कमजोर है। उसे पहले वन स्टाप सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। बाद में उसकी मर्जी के अनुसार एक रिश्तेदार के यहां भेजा गया है। पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस ने नवजात बालिका के साथ-साथ पीड़िता और आरोपी पिता के DNA सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं।