IPO ने किया कमाल, 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

BSE के SME प्लेटफॉर्म पर एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी के IPO ने जोरदार एंट्री की है। 140 रुपये के इश्यू प्राइस वाला यह शेयर 266 रुपये पर लिस्ट हुआ और निवेशकों को 90 प्रतिशत का मुनाफा मिला।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 September 2025, 5:21 PM IST

New Delhi: शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर निवेशकों की किस्मत चमका दे, यह कोई नहीं जानता। इसी कड़ी में एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी ने अपने निवेशकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी का IPO BSE के SME प्लेटफॉर्म पर 266 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस महज 140 रुपये था। यानी निवेशकों को 90 प्रतिशत का शानदार प्रीमियम मिला। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 637.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

कंपनी का 91.10 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 से 15 सितंबर के बीच खुला था। इस दौरान इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह इश्यू 300 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इतना बड़ा सब्सक्रिप्शन बताता है कि निवेशकों में कंपनी को लेकर कितना उत्साह था।

एयरफ्लोआ रेल टेक का धमाकेदार डेब्यू

ग्रे मार्केट प्रीमियम में भी दिखा उत्साह

IPO से पहले ही एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी का नाम ग्रे मार्केट में चर्चा में रहा। यहां कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 125 प्रतिशत तक पहुंच गया था। आमतौर पर जीएमपी को लिस्टिंग प्राइस का संकेतक माना जाता है और इस मामले में निवेशकों की उम्मीदें लगभग पूरी हुईं।

Tata Capital IPO: सितंबर में आएगा टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा IPO, 47.58 करोड़ शेयर होंगे जारी; जानें डिटेल

कंपनी का बिजनेस मॉडल और ताकत

तमिलनाडु बेस्ड एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी की स्थापना 1998 में हुई थी। कंपनी के पास चेन्नई और कांचीपुरम में दो आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। यह कंपनी रोलिंग स्टॉक, एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए फोर्ज्ड और मशीनरी कॉम्पोनेंट्स का निर्माण करती है। साथ ही यह टर्नकी रेलवे इंटीरियर प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय है। यही विविध कारोबार निवेशकों का भरोसा जीतने में सफल रहा।

IPO की रकम का इस्तेमाल

  • कंपनी ने स्पष्ट किया है कि IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल विभिन्न कार्यों में किया जाएगा।
  • लगभग 13.7 करोड़ रुपये नई मशीनरी खरीदने में खर्च होंगे।
  • 59.3 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी के लिए इस्तेमाल होंगे।
  • करीब 6 करोड़ रुपये बकाया कर्ज चुकाने में लगाए जाएंगे।
  • शेष रकम को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।

मुकेश अंबानी का IPO प्लान: रिलायंस जियो के बाद अब रिटेल यूनिट की होगी सबसे बड़ी IPO लिस्टिंग

क्यों है निवेशकों का भरोसा

निवेशकों का विश्वास कंपनी की मजबूत फंडामेंटल्स और विस्तार योजनाओं पर टिका है। रेलवे, डिफेंस और एयरोस्पेस जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में इसकी उपस्थिति इसे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की संभावना देती है। वहीं, पारदर्शी बिजनेस मॉडल और ऑर्डर बुक की मजबूती ने भी आईपीओ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 September 2025, 5:21 PM IST