Site icon Hindi Dynamite News

Gold Investment: मोबाइल से करो गोल्ड में इनवेस्ट, मिलेगा दमदार रिटर्न, जानिए सबसे आसान तरीका

अब सोने की दुकान जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल से करें डिजिटल गोल्ड में निवेश। ना टैक्स, ना चार्ज, सिर्फ कमाई ही कमाई।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Gold Investment: मोबाइल से करो गोल्ड में इनवेस्ट, मिलेगा दमदार रिटर्न, जानिए सबसे आसान तरीका

New Delhi: निवेश की दुनिया में आजकल एक सवाल हर किसी के मन में घूम रहा है- कहां करें निवेश जिससे महंगाई से बचाव हो और मुनाफा भी अच्छा मिले? जब शेयर बाजार कभी ऊपर, कभी नीचे लुढ़कता हो और महंगाई दर रिकॉर्ड तोड़ रही हो, तो एक पारंपरिक लेकिन स्मार्ट विकल्प फिर चर्चा में आ गया है- सोना यानी Gold। अब अच्छी खबर ये है कि सोने में निवेश करने के लिए न तो आपको सोने की दुकान जाना है और न ही भारी-भरकम ज्वेलरी खरीदनी है। अब आप घर बैठे, मोबाइल के जरिए ही Gold में निवेश कर सकते हैं- वो भी बिना किसी टैक्स या मेकिंग चार्ज के झंझट के।

 मोबाइल से करें स्मार्ट गोल्ड इनवेस्टमेंट

आज के डिजिटल युग में आप सिर्फ एक ऐप या ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए सोने में आसानी से निवेश कर सकते हैं। अब न तो सोना संभालने की चिंता, न लॉकर की जरूरत, न GST और न ही मेकिंग चार्ज की झंझट। यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम रिस्क में लंबे समय का सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं।

क्यों फायदेमंद है Gold में निवेश?

जब शेयर बाजार गिरता है, तो सोने की कीमतें अक्सर बढ़ती हैं।

आर्थिक या राजनीतिक अनिश्चितता के समय सोना एक सुरक्षित विकल्प बन जाता है।

हाई लिक्विडिटी यानी जब चाहें, सोना कैश में बदला जा सकता है।

यह आपका इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो बैलेंस करता है और जोखिम कम करता है।

मोबाइल से करें डिजिटल गोल्ड में निवेश(फोटो सोर्स-इंटरनेट)

अब फिजिकल नहीं, डिजिटल गोल्ड लीजिए

डिजिटल गोल्ड निवेश का मतलब है कि आप सोना फिजिकली नहीं, बल्कि उसके कीमत के आधार पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हैं। इसके लिए जरूरी है-

 क्या है गोल्ड फ्यूचर्स और ऑप्शंस?

गोल्ड फ्यूचर्स: एक तय तारीख पर, तय कीमत पर सोना खरीदने या बेचने का कॉन्ट्रैक्ट।

गोल्ड ऑप्शंस: कम जोखिम और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी के साथ ट्रेडिंग का तरीका।

ये दोनों तरीके आपको फिजिकल सोने की तुलना में कम लागत और ज्यादा मुनाफे की संभावना देते हैं।

 Gold ETF: सबसे आसान और सेफ तरीका

अगर आप ट्रेडिंग नहीं करना चाहते, तो Gold ETF आपके लिए परफेक्ट है।

इसमें ना मेकिंग चार्ज ना GST

डीमैट अकाउंट से डायरेक्ट खरीद-बिक्री

सोने के भाव के अनुसार चलता है ETF का रेट

यानि जैसे-जैसे सोना महंगा होगा, वैसे-वैसे आपका प्रॉफिट बढ़ेगा।

कम निवेश में ज्यादा रिटर्न का मौका

कमोडिटी ट्रेडिंग के जरिए आप छोटे मार्जिन पर बड़ी पोजीशन ले सकते हैं। इससे मुनाफा बढ़ता है, और जब चाहे ट्रेड से एग्जिट भी कर सकते हैं। डिजिटल निवेश की सबसे बड़ी खूबी ये है कि कोई भौतिक रिस्क नहीं- न चोरी, न लॉकर, न नुकसान।

 अब समय है डिजिटल गोल्ड निवेश का

आज जब टेक्नोलॉजी हमारी जेब में है, तो क्यों न हम Gold Investment को भी स्मार्ट बना लें? अगर आप कम रिस्क और ज्यादा सुरक्षा के साथ मुनाफा चाहते हैं, तो Gold ETF, Futures या Digital Gold एक बढ़िया विकल्प है। न बाजार का तनाव, न टैक्स की टेंशन।

Exit mobile version