Site icon Hindi Dynamite News

Jammu and Kashmir: इन 8 अफसरों पर है बर्बाद हुए किश्तवाड़ को सुधारने की जिम्मेदारी, जानें कैसे बनेंगे रक्षक?

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल ने किश्तवाड़ के चशोती क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए 8 वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया है। इन अधिकारियों की तैनाती 19 अगस्त से 26 अगस्त तक रोस्टर प्रणाली के आधार पर की जाएगी।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Jammu and Kashmir: इन 8 अफसरों पर है बर्बाद हुए किश्तवाड़ को सुधारने की जिम्मेदारी, जानें कैसे बनेंगे रक्षक?

Jammu and Kashmir: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल ने बड़ा फैसला लिया है है। दरअसल, किश्तवाड़ जिले के चशोती में बादल फटने से अब तक 63 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गायब हैं। इन गायब लोगों की तलाश और ‘बचाव अभियान’ के लिए उपराज्यपाल ने 8 वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारियों को तैनात किया है। इनकी अलग-अलग दिन के हिसाब से ड्यूटी लगाई गई है।

19 अगस्त से 26 अगस्त तक ड्यूटी

जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा जारी एक सरकारी आदेश में बताया गया कि 8 वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती 19 अगस्त से 26 अगस्त तक होगी। ये अधिकारी रोस्टर प्रणाली के तहत कार्य करेंगे, जिससे राहत कार्यों में बेहतर समन्वय, समान रूप से आवश्यक सेवाओं की बहाली और प्रभावित क्षेत्रों तक सहायता सही तरीके से पहुंचाई जा सके।

ड्यूटी रोस्टर की घोषणा इस प्रकार की गई है।

19-20 अगस्त

चंद्राकर भारती (प्रमुख सचिव, गृह विभाग)
उत्तम चंद, पुलिस महानिरीक्षक (संचालन एवं सेवाएं)

21-22 अगस्त

अनिल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग
सुजीत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा)

23-24 अगस्त

शालीन काबरा, वित्त आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव), जल शक्ति विभाग
एम. सुलेमान चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक (यातायात)

25-26 अगस्त

शाहिद इकबाल चौधरी, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
विवेक गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक (रेलवे)

Exit mobile version