डोईवाला: नगर पालिका डोईवाला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने 10 नए कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को विधिवत पूजा अर्चना के बाद नगर की सेवा में लगाया गया। इससे पहले नगर पालिका के पास 10 कूड़ा वाहन थे, अब इन नए वाहनों के जुड़ने से कुल संख्या 20 हो गई है, जिससे प्रत्येक वार्ड को एक वाहन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए बोर्ड की पहली बैठक में ही कूड़ा वाहन खरीदने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे अब धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि गीले और सूखे कूड़े के अलग-अलग निस्तारण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और सभी कूड़ा वाहनों को ढककर ही नगर में संचालित किया जाए, ताकि स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
नगर की सफाई होगी सुदृढ़
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि नए कूड़ा वाहनों के शामिल होने से नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। इन वाहनों की मदद से घर-घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया में सुधार आएगा और कचरा प्रबंधन में तेजी आएगी। इससे नगरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा और गंदगी से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
नगर पालिका के कई कर्मचारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सभासद ईश्वर रोथान, सुरेश सैनी, विनीत राजपूत, सुरेंद्र लोधी, अवतार सिंह सैनी, अनुज कालरा, अमित सैनी, टीआई रविंद्र पंवार, लेखाकार सतीश चमोली, अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, सफाई सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार व नीरज कुमार सहित नगर पालिका के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
योजनाओं को सफल बनाने के लिए जनता से की अपील
पालिकाध्यक्ष ने अंत में अपील की कि सरकार की योजनाओं को सफल बनाने के लिए आम जनता को भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभानी होगी। जब तक जनसहभागिता नहीं होगी, तब तक गंदगी को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं है। इसमें जनता के सहयोग भी जरुरत पड़ेगी। जिससे इस योजना को सफल बनाया जा सके।