Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Uttarakhand: चमोली में दो वाहनों की भीषण टक्कर, 7 हताहत

उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Uttarakhand: चमोली में दो वाहनों की भीषण टक्कर, 7 हताहत

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। बद्रीनाथ हाईवे के पास दो कारों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया । पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर लंगासू के पास बैडाणु में हुआ।

जानकारी के अनुसार दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में बच्चे और महिलाओं समेत 7 लोगों को चोट लगी है। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भेजा गया है। यहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसमें दोनों वाहनों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। जिसे सुचारु कर दिया गया है।

इससे पूर्व चमोली जिले के बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर 19 अप्रेल को देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। यह भीषण दुर्घटना गाड़ी गांव के समीप कोरेलधार क्षेत्र में उस समय घटी जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़।

हादसे का शिकार हुए सभी पाँच लोग निजमुला क्षेत्र से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गाँव हरमनी (विकासखंड दशोली) लौट रहे थे। कार में सवार सभी लोग स्थानीय निवासी थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश और अंधेरे के कारण रास्ता बेहद फिसलन भरा हो गया था, जिससे वाहन चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन सीधे गहरी खाई में समा गया। हादसे के समय इलाके में मौसम का मिजाज बेहद खराब था। कई जगहों पर आँधी से पेड़ भी गिर गए थे, जिससे रास्ते बाधित हो गए थे।

Exit mobile version