Site icon Hindi Dynamite News

Lalkuan Accident: लालकुआं में ट्रेन बना काल! अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत से मचा हड़कंप

लालकुआं नगर में आज सुबह एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Lalkuan Accident: लालकुआं में ट्रेन बना काल! अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत से मचा हड़कंप

लालकुआं: लालकुआं नगर में आज सुबह एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। काशीपुर को जाने वाली रेलवे लाइन पर वार्ड नंबर 6 के समीप एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। ट्रेन की टक्कर से मृतक के शरीर के अंग और आंतें कई मीटर तक बिखर गए, जिससे दृश्य अत्यंत भयावह हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी लालकुआं के प्रभारी उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे उन्हें जानकारी मिली कि रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर, वार्ड नंबर 6 और अवंतिका कुंज देवी मंदिर फ्लाईओवर के पास, रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ है। तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास रही होगी। बताया जा रहा है कि वह तड़के 4 बजे के करीब लालकुआं से आनंद विहार को जाने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आ गया।

जीआरपी द्वारा शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है। पुलिस अब मृतक की पहचान करने और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या। मौके से कोई सुसाइड नोट या पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक और भय का माहौल है। रेलवे प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि यदि कोई इस युवक को पहचानता हो या उसके बारे में जानकारी रखता हो, तो तुरंत जीआरपी से संपर्क करें।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर रेलवे पटरियों के आसपास सतर्कता बरतने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

Exit mobile version