Site icon Hindi Dynamite News

Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा को लेकर खास तैयारी, अब तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके पंजीकरण

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। हरिद्वार में चार धाम यात्रा को लेकर खास तैयारी की जा रही है। इसका फायदा श्रद्धालुओं को जरूर मिलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: विजय यादव
Published:
Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा को लेकर खास तैयारी, अब तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके पंजीकरण

हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार में लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज एवं संस्कृति जैसे अनेक विभागों के मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को ऋषिकुल मैदान स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं का गहन जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता की जांच

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  निरीक्षण के दौरान  महाराज ने पंजीकरण काउंटर, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए।

श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी

मंत्री सतपाल महाराज ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं से संवाद भी किया और यात्रा से संबंधित अनुभवों व सुझावों पर फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं ने पंजीकरण केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। महाराज ने जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी तीर्थयात्री को पंजीकरण में असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी श्रद्धालु यात्रा के सुखद अनुभव के साथ राज्य से लौटें। उन्होंने बताया कि हाल ही में पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के कारण तीर्थयात्रियों की संख्या में अस्थायी गिरावट आई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

अब तक 31,16,655 (इकतीस लाख सोलह हजार छह सौ पचपन) श्रद्धालु चारधाम यात्रा हेतु पंजीकरण करवा चुके हैं, जिनमें यमुनोत्री – 5,08,041, गंगोत्री – 5,59,272, केदारनाथ – 10,40,901, बद्रीनाथ – 9,46,619 एवं हेमकुंड साहिब – 61,822 श्रद्धालु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 11,55,386 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें यमुनोत्री – 2,10,908, गंगोत्री – 1,96,200, केदारनाथ – 4,53,414 और बद्रीनाथ – 2,94,864 श्रद्धालु शामिल हैं। हेमकुंड साहिब के लिए 61,822 लोगों ने पंजीकरण कराया है।

श्री महाराज ने यह भी जानकारी दी कि कैलाश मानसरोवर यात्रा  जल्द ही शुरू होने जा रही है, जिसमें इस वर्ष 250 श्रद्धालु लिपुलेख मार्ग से रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि विशेष व्यवस्था की गई है जिससे भारत की सीमा से ही कैलाश मानसरोवर के दर्शन किए जा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, तहसीलदार सचिन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version