Site icon Hindi Dynamite News

UP PCS MAINS: एडमिट कार्ड जारी! अब बस कुछ दिन बाकी हैं, यूपीपीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले तुरंत देखें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
UP PCS MAINS: एडमिट कार्ड जारी! अब बस कुछ दिन बाकी हैं, यूपीपीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले तुरंत देखें पूरी डिटेल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आपने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, तो अब आपकी मुख्य परीक्षा की बारी है। एडमिट कार्ड आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  इस साल मुख्य परीक्षा में लगभग 15 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेने जा रहे हैं। परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी — सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?

  1. सबसे पहले यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2.  होम पेज पर “Recruitment Dashboard” पर क्लिक करें।
  3.  “PCS Mains 2024 Admit Card” लिंक पर जाएं।
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरें।
  5. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालें।

क्या लेकर जाएं परीक्षा में?

परीक्षा के दिन आपको ये जरूरी दस्तावेज साथ ले जाने होंगे:

इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

आखिरी समय की तैयारी कैसे करें?

अब जब परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचा है, तो कोई नया टॉपिक न पढ़ें। जो भी आपने अब तक पढ़ा है, उसका रिवीजन करें।

इस परीक्षा में सफल होने पर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए अब हर दिन की तैयारी को अंतिम सीढ़ी मानकर चलें।

Exit mobile version