Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Result 2025: हाईस्कूल में प्रियांशी बनीं अलीगढ़ जिला टॉपर, 95.17% अंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान

अलीगढ़ जिले की छात्रा प्रियांशी ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Result 2025: हाईस्कूल में प्रियांशी बनीं अलीगढ़ जिला टॉपर, 95.17% अंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। नतीजे घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस साल हाईस्कूल में अलीगढ़ जिले की छात्रा प्रियांशी ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया और जिला टॉपर बनी।

प्रियांशी की मेहनत और लगन की सराहना

प्रियांशी की इस शानदार उपलब्धि से उसके परिवार, स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम घोषित होते ही स्कूल में प्रियांशी को खूब बधाइयां मिलीं। शिक्षकों और सहपाठियों ने उसे बधाई दी और मिठाई खिलाकर इस सफलता का जश्न मनाया। स्कूल स्टाफ और प्रबंधन ने प्रियांशी की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि उसने पूरे स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर अभ्यास को दिया। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास ही उनकी सफलता की कुंजी है। प्रियांशी ने भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जताई और कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह कड़ी मेहनत करके उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती है।

जिले में परीक्षा की स्थिति

जिले में परीक्षा की स्थिति पर नजर डालें तो हाईस्कूल में कुल 50,949 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 46,147 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं, इंटरमीडिएट समेत दोनों कक्षाओं में कुल 1.04 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में 138 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुईं। बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं की निगरानी के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे, उड़नदस्ते और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। इसका नतीजा यह रहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और परिणाम भी समय पर घोषित कर दिया गया।

यहां चेक करें रिजल्ट

हाईस्कूल के अलावा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने भी जिले में अच्छा प्रदर्शन किया। इस वर्ष नतीजों को पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुलभ बनाने के लिए बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नतीजे ऑनलाइन जारी किए। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version