Bihar Politics: बिहार की सियासत में नया मोड़, तेज प्रताप यादव के घर पहुंचे लालू यादव, जानिये मकर सक्रांति पर मुलाकात के मायने

मकर सक्रांति पर बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव बुधवार को बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर उनसे मुलाकात के लिये पहुंचे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 14 January 2026, 12:50 PM IST

Patna: मकर सक्रांति के खास मौके पर बिहार की सियासत में एक नया मोड़ सामने आया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को बेटे तेज प्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के लिये पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

लालू यादव से लेकर तेजस्वी तक को दिया न्योता

लालू आवास पहुंचते ही तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उन्हें मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में आने का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात कर उन्हें भी कार्यक्रम का न्योता दिया।

तेज प्रताप ने नेता प्रतिपक्ष और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की और उन्हें भी भोज में शामिल होने का आमंत्रण दिया। यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों भाइयों के बीच पिछले कुछ महीनों से रिश्तों में दूरी की चर्चाएं सामने आती रही हैं।

पारिवारिक माहौल में दिखी गर्मजोशी

लालू आवास में इस दौरान पारिवारिक माहौल भी देखने को मिला। तेज प्रताप यादव अपनी भतीजी कात्यायनी को गोद में लेकर खेलते नजर आए। यह दृश्य सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा। इससे पहले 1 जनवरी को भी तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उनके आवास पहुंचे थे और केक काटकर उन्हें बधाई दी थी।

X पर तेज प्रताप का भावुक पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की और 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर आयोजित “ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज” का निमंत्रण दिया। उन्होंने अपनी भतीजी कात्यायनी के साथ बिताए पल को भी खास बताया।

सात महीने बाद आमने-सामने आए दोनों भाई

गौरतलब है कि कुछ समय पहले दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव आमने-सामने आए थे, लेकिन उस दौरान दोनों के बीच दूरी साफ नजर आई थी। इसके बाद दोनों भाइयों के रिश्तों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई थीं। अब करीब सात महीने बाद दोनों की यह मुलाकात सियासी गलियारों में खास मानी जा रही है।

NDA को लेकर भी दिया बयान

इससे पहले तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के यहां आयोजित दही-चूड़ा भोज में भी शामिल हुए थे। वहां NDA में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि “समय आने पर सब साफ हो जाएगा।” उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में अटकलों को और तेज कर दिया है।

Location : 
  • patna

Published : 
  • 14 January 2026, 12:50 PM IST