Site icon Hindi Dynamite News

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व डीएम संतोष शर्मा ने गौशाला में मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दिया गौ-सेवा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वृहद गोआश्रय केंद्र अहमदपुर हड़हवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने हवन-पूजन कर गौमाता का आशीर्वाद लिया और उन्हें पुष्टाहार खिलाया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व डीएम संतोष शर्मा ने गौशाला में मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दिया गौ-सेवा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Maharajganj: वृहद गोआश्रय केंद्र अहमदपुर हड़हवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से पूजन-अर्चन कर गोवंशों को पुष्टाहार खिलाया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन–पूजन से हुई, जिसके बाद गौ माता का पूजन कर उन्हें गुड़, फल और अन्य पुष्टाहार खिलाए गए। ग्रामीण महिलाओं ने मंगलगीत गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

जिलाधिकारी ने मिलकर पौधारोपण किया

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर विधायक और जिलाधिकारी ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सदर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। गीता का उपदेश केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारा और समरसता का भाव पैदा करना ही जन्माष्टमी का वास्तविक संदेश है।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजन-अर्चन

जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि स्वदेशी नस्ल के गोवंशों का प्रभावी संरक्षण और संवर्द्धन किया जाए। इसी क्रम में जनपद के सभी गोआश्रय स्थलों को जन्माष्टमी के अवसर पर सजाया गया और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजन-अर्चन कराया गया।

आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर राम माधव का दो टूक जवाब, कहा-भारत किसी परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं

डीएम ने ग्रामीणों से अपील की

डीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग मिलकर गौ माता की सेवा करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

Leopard Attack in Nainital: रामनगर में गुलदार ने बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर, इलाके में दहशत

अधिकारी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. विवेक गुप्ता, अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, डीडीओ श्री बी.एन. कन्नौजिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हौसला प्रसाद सहित अन्य अधिकारी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अधिवक्ता को पांच मामलों को लेकर निशुल्क सहायता का दिया निर्देश, जानें पूरा मामला

Exit mobile version