Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Weather: अचानक सब थम-सा गया… फरेंदा में मौसम ने दिखाया हैरान कर देने वाला रंग

महराजगंज ज़िले के फरेंदा क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर मौसम ने कुछ ऐसा रुख लिया जिसने हर किसी को चौंका दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Maharajganj Weather: अचानक सब थम-सा गया… फरेंदा में मौसम ने दिखाया हैरान कर देने वाला रंग

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में मौसम का मिजाज बदल चुका है। महराजगंज ज़िले के फरेंदा क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर मौसम ने कुछ ऐसा रुख लिया जिसने हर किसी को चौंका दिया। तेज़ धूप और उमस भरे माहौल में जहां लोग बेहाल थे, वहीं दोपहर बाद अचानक चली तेज़ धूलभरी आंधी और आसमान पर छाए बादलों ने गर्मी से राहत दिलाई।

कैसा रहेगा आने वाले दिन का मौसम 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  सुबह से ही क्षेत्र में तापमान तेज़ी से बढ़ रहा था। चिलचिलाती धूप और उमस के कारण लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर थे। बाजारों में रौनक कम थी और सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही घट गई थी। लेकिन मौसम का मिजाज दोपहर 12 बजे के बाद बदल गया। तेज़ रफ्तार में धूलभरी हवाएं चलने लगीं। कुछ ही पलों में चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। दुकानदारों को शटर गिराने पड़े और राह चलते लोग सुरक्षित जगहों की तलाश में इधर-उधर भागते नज़र आए।

स्थानीय निवासी को गर्मी से मिली राहत

तेज़ हवाओं के बाद आसमान में घने काले बादल छा गए। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी हद तक राहत मिली। इस बदलाव को लेकर स्थानीय निवासी खासे उत्साहित दिखाई दिए। लोगों ने कहा कि बीते कुछ दिनों से झुलसाने वाली गर्मी और लू ने जीना मुश्किल कर दिया था, लेकिन आज का यह मौसम बदलाव राहत लेकर आया है।

हालांकि धूलभरी आंधी ने थोड़ी देर के लिए जनजीवन को अस्त-व्यस्त भी किया। बिजली की आपूर्ति कुछ जगहों पर बाधित रही और पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा। लेकिन इसके बाद जो ठंडी और राहतभरी हवा चली, उसने लोगों को राहत की सांस दी।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में इस तरह की हल्की राहत भरी हवाएं और आंशिक बारिश की संभावना बनी हुई है, जो गर्मी से जूझ रहे पूर्वांचलवासियों के लिए सुकून की खबर है। फरेंदा में मौसम का यह बदला मिजाज यह बताने के लिए काफी है कि प्रकृति कब क्या रंग दिखा दे, कोई नहीं जानता। मगर इस बार उसका यह बदला अंदाज़ लोगों को राहत की सौगात दे गया।

Exit mobile version