Site icon Hindi Dynamite News

Amethi News: गौरीगंज तहसील परिसर में महिला ने किया हंगामा, लगाया घूसखोरी का आरोप

गौरीगंज तहसील परिसर में महिला ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए तहसील में कार्यरत कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Amethi News: गौरीगंज तहसील परिसर में महिला ने किया हंगामा, लगाया घूसखोरी का आरोप

अमेठी: जनपद के गौरीगंज तहसील परिसर में मंगलवार को एक महिला ने जमकर हंगामा किया। संजू देवी नाम की महिला ने तहसीलदार न्यायालय में पहुंचकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए तहसील में कार्यरत कर्मचारी शुभम पाठक पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने आरोप लगाया कि “शुभम चोर है, घूसखोर है”, जिससे मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मामले की जानकारी मिलते ही गौरीगंज तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी (एसडीएम) प्रीति तिवारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने दो सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा। सुरक्षाकर्मियों ने महिला को एसडीएम के पास बुलाया, जहां प्रीति तिवारी ने पूरे मामले को समझ-बुझाकर शांत कराया।

पैतृक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद

घटना के संबंध में पूछे जाने पर महिला के पति राजकुमार सिंह ने बताया कि वह लंगरवैश्य मवई के निवासी हैं और यह विवाद उनकी पत्नी मंजू देवी के नाम पैतृक संपत्ति को लेकर है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम करवा ली है और अभी तक दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस विवाद को लेकर तहसीलदार न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।

तहसील परिसर में हंगामा करती महिला ( सोर्स- रिपोर्टर )

घूसखोरी का लगाया आरोप

राजकुमार सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि कोर्ट में नियुक्त कर्मचारी शुभम पाठक विपक्षी पक्षों से पैसे लेकर उनके पक्ष में तारीख तय करता है और निष्पक्षता नहीं बरतता। उन्होंने आरोप लगाया कि शुभम पाठक घूस लेकर काम करता है, जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।

आरोपों को सिरे से किया खारिज

वहीं, इस पूरे मामले में जब शुभम पाठक से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह बेबुनियाद है और उनके कार्य प्रणाली में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हैं और किसी भी पक्ष के साथ पक्षपात नहीं किया जाता।

अमेठी में महिला ने तहसील के कर्मचारी पर लगाया घूसखोरी का आरोप

प्रशासन कर रही मामले की जांच

फिलहाल, तहसील प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और संबंधित पक्षों से बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version