अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में ‘गौमांस के शक में पिटाई’ का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ये पूरी घटना राजनीति मोड़ ले चुकी है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सभी घायलों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों से पूरी घटना की जानकारी ली और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
गुंडागर्दी को संरक्षण दे रही है सरकार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा, “यह चारों लोग ऊपर वाले की कृपा से जिंदा हैं। इनका पूरा शरीर पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया।”
112 नंबर की पुलिस भी बनी रही मूकदर्शक
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब पीड़ित मदद की गुहार लगा रहे थे, तब पुलिस की गाड़ी नंबर 112 वहां से गुजरी, लेकिन रुकी नहीं। उन्होंने इसे “सुनियोजित हत्या का प्रयास” बताया और कहा कि पुलिस की निष्क्रियता इस साजिश का हिस्सा हो सकती है।
कानून व्यवस्था का ढोल पीट रही सरकार
संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी, क्या यही आपकी कानून व्यवस्था है, जिसका आप दुनिया में बखान करते रहते हैं?’’ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को खुलेआम संरक्षण दे रही है।
सांसद इमरान मसूद ने भी की थी घायलों से मुलाकात
बता दें कि, घायलों से मिलने मंगलवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद (Newly elected Congress MP Imran Masood) भी जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल व्यापारियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। अस्पताल में भर्ती व्यापारियों से बात करते हुए इमरान मसूद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि दंगाइयों ने पुलिस की मौजूदगी में व्यापारियों को उनकी गाड़ियों से बाहर निकाला और उनकी बेरहमी से पिटाई की।
न्याय और कार्रवाई की मांग
आप सांसद ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।

