Site icon Hindi Dynamite News

Auto News: रेनॉ ट्राइबर 2025 फेसलिफ्ट आई नए अंदाज़ में, किफायती दाम में मिलेगी ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा कम्फर्ट

Renault ने अपनी पॉपुलर MPV Triber का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। लगभग 6 साल बाद हुए इस बड़े अपडेट में कार को नए डिजाइन, उन्नत फीचर्स और अधिक सेफ्टी के साथ पेश किया गया है। हालांकि, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Auto News: रेनॉ ट्राइबर 2025 फेसलिफ्ट आई नए अंदाज़ में, किफायती दाम में मिलेगी ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा कम्फर्ट

New Delhi: Renault India ने अपनी बहुप्रतीक्षित Triber फेसलिफ्ट 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कार कंपनी की लोकप्रिय 7-सीटर MPV है, जिसे पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। करीब 6 साल बाद हुए इस अपडेट में कंपनी ने कार के डिजाइन और फीचर्स पर फोकस किया है, हालांकि इसका इंजन पहले जैसा ही रखा गया है।

डिजाइन में दिखे बड़े बदलाव

Renault Triber फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में कई अहम बदलाव किए गए हैं। अब इसमें नया फ्रंट बम्पर, LED DRLs के साथ अपडेटेड ग्रिल और नया हुड दिया गया है। Renault का नया लोगो और ग्रिल में दिए गए स्लैट्स इसे और प्रीमियम बनाते हैं। कार के रियर हिस्से में अब कनेक्टेड टेललाइट्स और नई Triber बैजिंग दी गई है, जो पहले की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश लगती है। इसके अलावा, 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं, जो लुक को स्पोर्टी फील देते हैं।

इंटीरियर में नया टच

रेनॉ ट्राइबर आई नए अंदाज़ में (सोर्स-गूगल)

सेफ्टी और फीचर्स में बड़ा अपडेट

इंजन वही, प्रदर्शन भरोसेमंद

Triber फेसलिफ्ट में पहले जैसा ही 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 hp की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।
हालांकि इसमें अभी भी टर्बो पेट्रोल का विकल्प नहीं दिया गया है, जो कई यूज़र्स की अपेक्षा रही है।

कीमत और वेरिएंट्स

नई Triber की कीमत ₹6.20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर ₹9.16 लाख तक जाती है। यह 5, 6 और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जिससे यह बड़े परिवारों के लिए परफेक्ट MPV बन जाती है। 5-सीटर वर्जन में 600 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस भी दिया गया है।

Exit mobile version