एमएनएफ प्रमुख जोरामथांगा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ

मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा मुख्‍यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। 10 साल के बाद मिजो नैशनल फ्रंट की सत्ता में वापसी हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2018, 12:46 PM IST

आइजोल: मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा मुख्‍यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। 10 साल के बाद मिजो नैशनल फ्रंट की सत्ता में वापसी हो रही है। 

40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 26 सीटों पर जीत मिली है, जबकि सत्‍तारूढ़ कांग्रेस को सिर्फ पांच सीटें मिली थी, वहीं एक सीट भाजपा को मिली है और आठ सीटें निर्दलीय के खाते में आई है। 

जोरमथंगा ने गुरुवार को मंत्री पद के लिए निर्वाचित विधायकों के नाम राज्यपाल को भेज दिए थे। उनका शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे हुआ। मिजोरम के दो बार मुख्यमंत्री रहे जोरमथंगा ने पिछली दो विधानसभाओं में राजनीतिक निर्वासन में रहने के बाद सत्ता में दमदार वापसी की।

Published : 
  • 15 December 2018, 12:46 PM IST

No related posts found.