Site icon Hindi Dynamite News

Himanchal Pradesh: जिला परिषद अध्यक्ष ने इन कारणों की वजह से दिया इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश की सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himanchal Pradesh: जिला परिषद अध्यक्ष ने इन कारणों की वजह से दिया इस्तीफा

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश की सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

वह तीन साल पहले 20 साल की उम्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतीं और बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनी गईं।

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी मुस्कान को हटाने जा रही थी, लेकिन उन्होंने पहले ही एक दाव खेला और उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कानून की पढ़ाई कर चुकी मुस्कान फिलहाल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रही हैं।

मुस्कान ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगी। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद उथल-पुथल स्वाभाविक है।

मुस्कान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा और उन्होंने लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश की।

Exit mobile version