Site icon Hindi Dynamite News

विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कही ये बात

क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई। इसमें युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने ये बातें कही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कही ये बात

मुंबई: अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है। चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी । 

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा कि विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं। मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है। उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं। हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं ।

 

 

मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिये उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है। उन्होंने कहा  कि किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते । यह टीम का खेल है। यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं । (भाषा)

Exit mobile version