Site icon Hindi Dynamite News

YS Sharmila: वाई एस शर्मिला आज हो सकती हैं कांग्रेस में शामिल

युवजन श्रमिका रायथू तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक वाई. एस. शर्मिला के बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
YS Sharmila: वाई एस शर्मिला आज हो सकती हैं कांग्रेस में शामिल

नयी दिल्ली: युवजन श्रमिका रायथू तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक वाई. एस. शर्मिला के बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, शर्मिला बुधवार रात नयी दिल्ली पहुंची गयीं।

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि ‘‘एक बहुत ही प्रतिष्ठित हस्ती’’ बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 10 बजे यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल होंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जब शर्मिला से पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस में शामिल हो रही हैं? इस पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, ऐसा ही लगता है।’’

शर्मिला ने मंगलवार को हैदराबाद में अपनी पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा था कि वह और पार्टी के अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे तथा दिल्ली में एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ घोषणा करेंगे।

शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं।

वाईएसआरटीपी के कांग्रेस में विलय के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में कोई पद दिया जा सकता है।

शर्मिला ने के. चंद्रशेखर राव नीत भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के कथित भ्रष्ट और जनविरोधी शासन को समाप्त करने के लिए तेलंगाना में हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी।

Exit mobile version