Site icon Hindi Dynamite News

यूट्यूबर मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी विडियो वायरल मामले में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरै की एक अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूट्यूबर मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी विडियो वायरल मामले में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

तमिलनाडु: प्रवासी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में गिरफ्तार बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरै की एक अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

कश्यप को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया था। मदुरै पुलिस की अपराध शाखा ने कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद एक विशेष पुलिस दल ने उसे बिहार से गिरफ्तार किया था।

कश्यप की तरफ से पेश वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ अलग-अलग जगहों, जैसे बिहार, मदुरै और तिरुपुर में समान अपराध में मामले दर्ज किए गए हैं।

अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दस्तावेज पेश किए बिना कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था, लिहाजा उसे जमानत दी जानी चाहिए।

अधिवक्ता ने कहा कि कश्यप को जांच के लिए पुलिस हिरासत में सौंपने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

वहीं, तमिलनाडु सरकार ने कहा कि कश्यप के फर्जी वीडियो ने लोगों के बीच शांति और भाईचारे की भावना को नुकसान पहुंचाया।

सरकार ने कहा कि पुलिस कश्यप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करेगी, तभी मामले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता का पता चल पाएगा।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कश्यप को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Exit mobile version