Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में मवेशी चोर होने के संदेह पर युवक की जमकर पिटाई, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में मवेशी चोर होने के संदेह पर एक युवक की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में मवेशी चोर होने के संदेह पर युवक की जमकर पिटाई, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में मवेशी चोर होने के संदेह पर एक युवक की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के दुर्गनपुर गांव में मुकीम नामक युवक  शाहपुर से अपने गांव बरवाला आ रहा था। रास्‍ते में उसकी कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी। मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीण उसे मवेशी चोर समझकर जबरन अपने गांव दुर्गनपुर ले गये और पेड़ से बांधकर बुरी तरह मारा-पीटा।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों इमरान और कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version