Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Delhi: दिल्ली में आपसी बहस के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में झगड़े के बाद एक शख्स ने 22 वर्षीय पड़ोसी की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Delhi: दिल्ली में आपसी बहस के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में झगड़े के बाद एक शख्स ने 22 वर्षीय पड़ोसी की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कमल के तौर पर हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप,भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोकने का किया प्रयास 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ मंगलवार को आनंद पर्वत थाने में एक व्यक्ति को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई। हमें बताया गया कि सूरज नामक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी को चाकू से घोंप दिया है।”

अधिकारी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड : जानिए सुरक्षा में कितने जवान होंगे तैनात

अधिकारी ने बताया, “ पुलिस टीम ने सूरज (22) को पकड़ लिया और उसके कब्जे से जुर्म में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी कमल से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद गुस्से में आकर उसने उसे चाकू मार दिया।”

Exit mobile version