Site icon Hindi Dynamite News

उद्योग लगाने के लिए कड़ी मेहनत करें युवाः राणे

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने शनिवार को युवाओं से उद्योग लगाने के लिए कड़ी मेहनत करने और वर्ष 2030 तक देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सच करने को कहा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उद्योग लगाने के लिए कड़ी मेहनत करें युवाः राणे

कोटा: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने शनिवार को युवाओं से उद्योग लगाने के लिए कड़ी मेहनत करने और वर्ष 2030 तक देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सच करने को कहा।

राणे ने राजस्थान में कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित एमएसएमई मेला-सह-प्रदर्शनी में शिरकत करते हुए युवाओं से उद्योग लगाने का अनुरोध किया। लघु उद्योग भारती की स्थानीय इकाई लघु उद्योग संघ और एमएसएमई मंत्रालय ने संयुक्त रूप से यह प्रदर्शनी आयोजित की है।

इस प्रदर्शनी में देशभर की विभिन्न औद्योगिक और स्टार्टअप इकाइयों की तरफ से एमएसएमई उत्पादों की लगभग 400 दुकानें लगाई गई हैं।

राणे ने कहा कि एमएसएमई मेला के आयोजन का लक्ष्य कोटा में आर्थिक प्रगति और औद्योगिक क्रांति लाना है। कोटा को पहले से ही कोचिंग का गढ़ माना जाता है।

उन्होंने स्थानीय उद्यमियों से कोटा में मौजूदा लगभग 36 हजार एमएसएमई की संख्या को अगले साल तक बढ़ाकर लगभग 60 हजार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि देश भर में 6.30 करोड़ एमएसएमई मौजूद हैं।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिड़ला भी मौजूद थे। बिड़ला ने एमएसएमई इकाइयों को देश की आर्थिक वृद्धि का इंजन बताते हुए कहा कि यह सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई लोगों का जीवन-स्तर सुधारने और उन्हें रोजगार देने में अहम भूमिका निभा सकता है।

 

 

Exit mobile version