पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने दिन दिहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावरों ने एक बाइक चालक युवक से पिस्तौल की नोक पर मोटर साइकिल भी छीना फरार हो गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2017, 4:35 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले के गांव बैजलपुर में पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने दिन दिहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ढाणी भोजराज निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि इस वारदात में गाड़ी में सवार एक युवक टिंकू को भी दो गोलियां लगी हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि गाड़ी में सवार तीसरा युवक लाला इस हमले में बाल-बाल बच गया। 

वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी गंगाराम पूनियां और सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू  कर दी। उधर मृतक नरेश के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि नरेश को गोली मारने के बाद आरोपी युवक वहां से गुजर रहे दो बाइक सवारों से पिस्तौल की नोंक पर बाइक छीनकर फरार हो गए। 

हमलावरों में गांव बैजलपुर के निवासी  मेवा सिंह, मुकेश उर्फ मुक्की और रोहताश के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं लूट का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
 

Published : 
  • 12 March 2017, 4:35 PM IST

No related posts found.