Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर जिले के युवाओं का बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बजा डंका, बने प्राथमिक शिक्षक

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जिले के कई होनहारों ने शिक्षक बन सफलता ने नये आयाम गढ़ें हैं। अकेले उसका बाजार क्षेत्र के आधा दर्जन बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर जिले के युवाओं का बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बजा डंका, बने प्राथमिक शिक्षक

उसका बाजार (सिद्धार्थनगर): बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जिले के कई होनहारों ने शिक्षक बन सफलता ने नये आयाम गढ़ें हैं। अकेले उसका बाजार क्षेत्र के आधा दर्जन बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्राथमिक शिक्षक के लिए उसका कस्बे के मथुरा प्रसाद नगर वार्ड की सोनिका पाण्डेय और आजाद नगर वार्ड के शिवम तिवारी, ब्लॉक क्षेत्र के गंगाधरपुर गांव की शिवानी सिंह और शिवांगी सिंह ने शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

नगर पंचायत उसका बाजार की निवासनी सोनिका पांडेय पुत्री वीरेंद्र पांडेय ने अच्छा अंक प्राप्त किया है। सोनिका ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि माता पिता के आशीर्वाद और सहयोग से बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षा भर्ती में चयनित हुई हूं। इसमें चयनित होने पर पड़ोसी रिश्तेदारों का बधाई का तांता लग गया। सोनिका ने किसान इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है सोनिका ने घर पर रहकर पुस्तक का सहारा लेकर पढ़ाई पूरी की और परीक्षा उत्तीर्ण की। 

वहीं गंगाधरपुर गांव के निवासी राकेश सिंह की दो पुत्री शिवांगी सिंह और शिवानी सिंह ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की ये दोनों सगी बहनें हैं, दोनों बहनें एक साथ इंटर तक बाबा हरिदास इंटर कॉलेज में पढ़ाई की है इन दोनों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घर पर रहकर यूट्यूब और पुस्तक के सहारे से पढ़ाई की हूं इसमें माता पिता का पूरा सहयोग मिला।

नगर पंचायत उसका बाजार के परती बाजार के निवासी शिवम तिवारी पुत्र अनिल तिवारी ने भी बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षा भर्ती में चयनित हुए है। शिवम थरौली जिला मुख्यालय से तैयारी कर रहे थे। शिवम ने घर पर ही रहकर तैयारी की, इसका श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। 

राजेंद्र नगर वार्ड परसा के अमित श्रीवास्तव पुत्र दिनेश श्रीवास्तव एवं एकता श्रीवास्तव पुत्री शिव कुमार श्रीवास्तव ने सफलता प्राप्त की है। 

बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षा भर्ती चयन होने पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू जायसवाल, हेमंत जायसवाल, दामोदर सिंह ,मयंक पांडेय, रामेश्वर पांडेय, अनूप छापडिया, राकेश आर्या, रवि जायसवाल आदि ने लोगो ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

Exit mobile version