Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: महराजगंज के पनियरा में वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों का हंगामा, चक्का जाम, पुलिस टीम पर पत्थर बाजी, लाठी चार्ज

पनियरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत के बाद परिजनों ने भारी हंगामा काटा है। चक्का जाम कर पुलिस टीम पर पथराव किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: महराजगंज के पनियरा में वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों का हंगामा, चक्का जाम, पुलिस टीम पर पत्थर बाजी, लाठी चार्ज

महराजगंज: पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदा के पोखरहवां टोला निवासी 22 वर्षीय युवक की बुधवार की रात में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे परिजन इलाज के मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गये जहां उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उक्त गांव निवासी गुलशन बुधवार की रात आठ बजे बैदा बाज़ार ख़ास टोले पर नहर की पटरी पर अज्ञात वाहन से टकरा गये जिससे काफ़ी चोट लग गया।

 परिजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गये 12 बजे रात्रि को मेडिकल कॉलेज में मौत हो गया। मृतक दो भाई एक बहन है। पिता की तीन महीने पहले मौत हो चुकी है मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी।

 गुस्साए परिजनों के साथ ग्रामीणों ने चक्का जाम कर पुलिस टीम पर पथराव करने लगे। जवाब में पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Exit mobile version