Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के बलिया में युवक ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, गांव में कोहराम

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हृदयपुर गांव में एक युवक ने कथित तौर पर गृह कलह के कारण फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के बलिया में युवक ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, गांव में कोहराम

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हृदयपुर गांव में एक युवक ने कथित तौर पर गृह कलह के कारण फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोकटी थाने के प्रभारी मदन लाल पटेल ने सोमवार को बताया कि हृदयपुर गांव निवासी पवन माली (25) ने रविवार को अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि कमरा बंद होने पर पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों के आने के बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो पवन पंखे से लटका हुआ मिला।

पटेल के अनुसार लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version