Site icon Hindi Dynamite News

Snake: सांप को मारने के आरोप में बुरी तरह फंसा बागपत का युवक

बागपत में वन विभाग ने सांप को मार डालने के आरोप में छपरौली थाने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Snake: सांप को मारने के आरोप में बुरी तरह फंसा बागपत का युवक

बागपत: बागपत में वन विभाग ने सांप को मार डालने के आरोप में छपरौली थाने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

प्रभारी वन अधिकारी हेमन्त कुमार सेठ ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रविवार रात को छपरौली थाना क्षेत्र के शबका गांव में स्वालीन नामक युवक ने स्थानीय निवासी राम शरण के घर में निकले सांप को लाठी से पीट—पीटकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों को इस घटना की सूचना सोमवार को मिली थी, जिसके बाद वन रक्षक संजय कुमार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

वन अधिकारी के मुताबिक, मृत सांप की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उसे कैसे मारा गया, मगर प्रथम दृष्टया लगता है कि उसे कुचल कर मारा गया है।

छपरौली के थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version