Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र : जालना में 17 वर्षीय मंगेतर की हत्या कर युवक फरार

महाराष्ट्र के जालना में एक शख्स ने अपनी 17 वर्षीय मंगेतर की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र : जालना में 17 वर्षीय मंगेतर की हत्या कर युवक फरार

जालना: महाराष्ट्र के जालना में एक शख्स ने अपनी 17 वर्षीय मंगेतर की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी बुलढाणा जिले के वरुड़ का रहने वाला है, जबकि पीड़िता जालना के बेलोरा की रहने वाली है।

उन्होंने बताया, “उनकी 17 मार्च को शादी होनी थी और उनके माता-पिता शादी के कपड़े खरीदने के लिए लोनार गए हुए थे। इसी बीच, आरोपी शनिवार को बेलोरा पहुंच गया और किशोरी के साथ बलात्कार कर उसका गला रेत दिया।”

अधिकारी ने बताया, “परिजनों को किशोरी खून से लथपथ मिली। आरोपी तब तक गांव से भाग चुका था। नाराज रिश्तेदारों ने पुलिस के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोपी के परिवार को दहेज के रूप में दिए गए दो लाख रुपये वापस करने की मांग की।”

सेवली थाने के अधिकारी ने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिसकर्मी मौजूद हैं और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत बलात्कार तथा हत्या का मामला दर्ज किया गया है

Exit mobile version