महराजगंज जिले में कांग्रेस की न्याय यात्रा में बड़ा हादसा होते-होते बचा, आग की चपेट में आय़ा युवक

रविवार की शाम को जनपद में कांग्रेस के न्याय की मशाल जुलूस यात्रा में एक युवक के चेहरे पर आग पकड़ लिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2024, 9:21 PM IST

महराजगंज: रविवार की शाम को कांग्रेस पार्टी द्वारा न्याय की मशाल जुलूस निकाली गई थी जिसे पूरे नगर में भ्रमण कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कांग्रेस के न्याय की मशाल जुलूस जैसे ही मेन चौराहे पर पहुंचा वैसे ही जुलूस में शामिल एक युवक ज्वलशील पदार्थ अपने मुंह में लेकर मशाल को जलाना चाहा लेकिन फूंक मारते ही उसके चेहरे को आग ने पकड़ लिया। इसके बाद अफरा तफरी मच गयी।

घायल युवक टेलन भिटौली का निवासी है।

युवक के चेहरे पर आग पकड़ने से उसका चेहरा झुलस गया।

मौके पर मौजूद नगर चौकी प्रभारी अंकित सिंह समेत जुलूस में मौजूद कुछ नेताओं के सुझबुझ से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

इस तरह से आज एक बड़ी घटना होते–होते बच गयी। 

Published : 
  • 14 January 2024, 9:21 PM IST

No related posts found.