Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Madhya Pradesh: धामिक स्थल के पास गालियां देने से रोकने पर युवक को मारा चाकू

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप खड़े होकर गाली दे रहे युवकों को रोकने गए एक अन्य युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Madhya Pradesh: धामिक स्थल के पास गालियां देने से रोकने पर युवक को मारा चाकू

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप खड़े होकर गाली दे रहे युवकों को रोकने गए एक अन्य युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार जवाहर नगर निवासी रितिक उपाध्याय (22) अपने एक मित्र के साथ कल रात मोटर साइकिल पर सवार होकर लक्ष्मणपुरा किसी अन्य मित्र से मिलने गया था।

आरोपी यश, अजय और जीतू नामक युवक एक धार्मिक स्थल के समीप खडे होकर जोर जोर से अश्लील गालियां दे रहे थे। रितिक उपाध्याय ने तीनो आरोपियों को गालियां देने से रोका।

रितिक ने उनसे कहा कि आसपास भले लोग सपरिवार रहते है, ऐसे में अश्लील गालियां देना ठीक नहीं है। लेकिन रितिक की ये नसीहत आरोपियों को इतनी नागवार गुजरी कि वे रितिक के साथ मारपीट करने लगे।

इसी दौरान आरोपी अजय ने रितिक को पकड लिया और जीतू ने अजय पर चाकू से कई वार रितिक के सीने, हाथ की कलाई और जांघ पर किए। (वार्ता)

Exit mobile version