Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: सिवान में युवक की गला रेत कर हत्या, एक लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मृतक का गांव की ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने बगीचे में युवक की लाश को बरामद किया । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: सिवान में युवक की गला रेत कर हत्या, एक लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग

सिवान: बिहार के सिवान जिले से सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

परिजनों ने बताया कि वह देर रात बाथरूम जाने की बात कहकर घर से निकला था। सोमवार सुबह बगीचे में खेलते समय बच्चों ने उसकी लाश को देखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यू़ज संवाददाता के अनुसार मृतक युवक की पहचान नगवा गांव निवासी नरेश प्रसाद के पुत्र अविनाश के रूप में हुई है।

भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक अविनाश कुमार का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। 

Exit mobile version