Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: सड़क हादसे में महिला की अकाल मौत

फतेहपुर) जनपद में सड़क हादसों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क हादसे में एक महिला की अकाल मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: सड़क हादसे में महिला की अकाल मौत

असोथर (फतेहपुर): जनपद में सड़क हादसों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क हादसे में एक महिला की अकाल मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर पंचायत के टिकुरी पर वार्ड नंबर पांच निवासी स्वर्गीय रत्तू रैदास की लगभग 70 वर्षीय पत्नी रामरती शनिवार की सुबह 8 बजे अपने घर से आवश्यक कार्य के लिए कहीं गई थी।

वापस लौटते समय जब अपने घर के सामने रास्ते के किनारे खड़ी थी। उसी दौरान लापरवाही से बाईक चालक शनि पुत्र देशराज तेलना पर मोहल्ला निवासी अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 71 बीबी 3943 लापरवाही से चलाते हुए जैसे ही वृद्ध महिला के पास पहुंचा जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला रोड में गिर गई।

मौके पर मौजूद लोग दौड़े उसी दौरान मौका पाकर बाईक छोड़कर चालक व साथ में बैठे दो युवक बाईक छोड़कर रफूचक्कर हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन गंभीर रूप से चुटहिल वृद्ध महिला को पीएचसी असोथर लेकर गए। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचने के बाद गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए कानपुर हैलट रिफर कर दिया।  लगभग शाम 5 बजे वृद्ध महिला ने दम तोड दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

Exit mobile version