Site icon Hindi Dynamite News

पाक की नापाक करतूत का भंडाफोड़, 35 करोड़ की हेरोइन बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

राजस्‍थान पुलिस ने सीमावर्ती जैसलमेर जिले में नौ किलो हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाक की नापाक करतूत का भंडाफोड़, 35 करोड़ की हेरोइन बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर/जयपुर, 10 अप्रैल (भाषा) राजस्‍थान पुलिस ने सीमावर्ती जैसलमेर जिले में नौ किलो हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी के इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा) दिनेश एमएन ने जयपुर में बताया कि अपराध जांच शाखा (सीआईडी क्राइम ब्रांच) जयपुर की टीम ने रविवार को सीमावर्ती जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र व जैसलमेर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग.अलग कार्रवाई कर पाकिस्तान से लायी गई कुल नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। टीम इन लोगों पर लगभग एक महीने से नजर रख रही थी।

बयान के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी कर राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते उसकी आपूर्ति की जा रही है । साथ ही उसे राजस्थान के अन्य जिलों में तथा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली तक अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया क‍ि विश्वसनीय सूचना मिलने पर मुख्यालय से टीम जैसलमेर रवाना की गई। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में अमर लाल भादू निवासी सूरतगढ़ को 500 ग्राम हेरोइन व वाहन (बोलेरो कैंपर) के साथ गिरफ्तार किया। अमर लाल के बताए अनुसार सुथार मंडी रोड पर रहने वाले रामचंद्र विश्नोई के घर से 500 ग्राम हेरोइन और बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।

वहीं जैसलमेर कोतवाली थाना इलाके से बटोडा जैसलमेर के रहने वाले जोगेंद्र सिंह को आठ किलो हेरोइन के साथ घर से गिरफ्तार किया गया। उसके बताए अनुसार एक अन्‍य तस्कर माधो सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ मामले दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

भाषा स. पृथ्‍वी नरेश

नरेश

Exit mobile version