Site icon Hindi Dynamite News

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस पर सवारी के लिए ले सकते हैं विशेष टिकट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस पर सवारी करने और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के इच्छुक लोगों को एक ‘विशेष टिकट’ लेना होगा, जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के दौरान की एक तस्वीर छपी होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस पर सवारी के लिए ले सकते हैं विशेष टिकट

खुजामा:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ बस पर सवारी करने और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के इच्छुक लोगों को एक ‘विशेष टिकट’ लेना होगा, जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के दौरान की एक तस्वीर छपी होगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘टिकट’ के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें टी-शर्ट और ट्राउजर पहने राहुल गांधी चलती हुई मुद्रा में हैं और उनके हस्ताक्षर भी हैं।

इसे भी पढ़े : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर लगायाआरोप, 22 सितंबर का कार्यक्रम राजनीतिक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी जिस ‘मोहब्बत की दुकान’ बस से चल रहे हैं, यह उस बस की टिकट है। पिछले 10 साल के अन्याय काल के खिलाफ न्याय की इस यात्रा में जो लोग राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और उनसे बातचीत करना चाहते हैं, उन्हें ऐसी टिकट देकर बस में बुलाया गया है।’’

Exit mobile version