लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में दो जगहों के नामों में बदलाव किया है। सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर के मुंडेरा बाजार के अलावा देवरिया जनपद के तेलिया अफगान गांव का नाम बदल दिया गया है। यूपी सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी मंज़ूरी दे दी है।
गोरखपुर जिले के मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर चौरीचौरा किया गया है। इसी तरह देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव का नाम बदलकर तेलिया शुक्ल किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी सरकार के उक्त जगहों के नाम में बदलाव को मंजूरी दे दी है।

