Site icon Hindi Dynamite News

योगी ने शाहजहांपुर में बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया राहत सामग्री, बोले डबल इंजन की सरकार आपके साथ है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि डबल इंजन (केन्द्र एवं राज्य) की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
योगी ने शाहजहांपुर में बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया राहत सामग्री, बोले डबल इंजन की सरकार आपके साथ है

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि डबल इंजन (केन्द्र एवं राज्य) की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां अमृतपुर के जमापुर में बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री बांटने आए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा देने में 24 घंटे से अधिक का समय न लगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है।

उत्तर प्रदेश के लगभग 700 गांवों के बाढ़ की चपेट में होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ बाढ है और दूसरी तरफ सूखा भी है एवं यह विचित्र स्थिति पूरे सूबे में है।

योगी ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पीएसी की कंपनियां बाढ़ से राहत एवं बचाव के लिए प्रदेश भर में लगी हैं तथा शासन के स्तर पर पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में 1101 बाढ़ शरणालय, 1504 बाढ़ चौकी, दो हजार से अधिक मेडिकल टीम तथा 2040 नाव राहत कार्य के लिए लगायी गयी हैं।

Exit mobile version