गोरखपुर: सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और परिक्रमा भी की। मंदिर में योगी को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग हाथ में झंडे लेकर योगी-योगी और जय श्री राम के नारे लगाते हुए नज़र आए। पूरा वातावरण भगवामय नजर आ रहा था।
इससे पहले योगी ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बिना भेदभाव के यूपी को बदलना है और यहां सुशासन लाना है। योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ भी की। योगी ने कहा कि यूपी में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर विकास करेंगी और यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएंगी।