बतौर सीएम गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने बाबा के दरबार में लगायी हाजिरी

सीएम बनने के बाद शनिवार को पहली बार अपने गृहनगर गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दरबार में विशेष पूजा अर्चना की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2017, 8:20 PM IST

गोरखपुर: सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और परिक्रमा भी की। मंदिर में योगी को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग हाथ में झंडे लेकर योगी-योगी और जय श्री राम के नारे लगाते हुए नज़र आए। पूरा वातावरण भगवामय नजर आ रहा था। 

मंदिर परिसर में योगी

इससे पहले योगी ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बिना भेदभाव के यूपी को बदलना है और यहां सुशासन लाना है। योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ भी की। योगी ने कहा कि यूपी में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर विकास करेंगी और यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएंगी।

Published : 
  • 25 March 2017, 8:20 PM IST

No related posts found.