Site icon Hindi Dynamite News

Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा विपक्ष के साझा उम्मीदवार घोषित, BJP कैंडिडेट की घोषणा शाम तक संभव

देश के नए राष्ट्रपति चुनाव की रेस शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा विपक्ष के साझा उम्मीदवार घोषित, BJP कैंडिडेट की घोषणा शाम तक संभव

नई दिल्ली: देश में राष्ट्रपति चुनाव की रेस शुरू हो चुकी है। 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

सत्ताधारी भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवार का नाम की घोषणा नहीं की है। आज शाम भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है, माना जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा अपने राष्ट्रपति के उम्मीदवार के उम्मीदवार पर मुहर लगायेगी। देर शाम तक भाजपा अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम की घोषणा की। अबसे थोड़ी देर पहले जयराम नरेश ने कहा कि हमने (विपक्षी दलों ने) सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यशवंत सिन्हा का नाम सुझाया, जिसके बाद सभी दलों ने सर्वसम्मति से यशवंत सिन्हा के नाम पर मुहर लगाई।

राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में अपने नाम की घोषणा से पहले यशवंत सिन्हा ने भी ट्वीट करके ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव की एक तरह से पुष्टि की थी। उन्होंने ट्विट किया कि एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

Exit mobile version