महराजगंज की चार बेटियों का बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में चयन, जानिये इन प्रतिभाओं के बारे में

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में 29 एवं 30 जनवरी को होने वाली जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका वर्ग की सबजूनियर, जूनियर व सीनियर टीम में जनपद के खिलाडियों का चयन हुआ है। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 7:15 PM IST

महराजगंजः जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं इस वर्ष गोरखपुर में 29, 30 जनवरी को आयोजित होंगी। बीते तीन दिनों तक चली युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले खिलाड़ियों का चयन जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जनपद के विजेता खिलाडियों की सूची जो गोरखपुर में प्रतिभाग करेंगे। 

29 को होंगी यह प्रतियोगिताएं
गोरखपुर मोहददीपुर स्थित सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 29 जनवरी को एथलेटिक्स, भारोत्तोलन एवं कुश्ती प्रतियोगिता होगी जबकि 30 को वाॅलीबाल, कबडडी की प्रतिस्पर्धा में जनपद के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। 

कुश्ती में यह खिलाडी करेंगे प्रतिभाग
कुश्ती कोच अजीत के निर्देशन में चार बालिका खिलाडियों का चयन किया गया है। कविता 53 किलोग्राम, अंचल गुप्ता 45 किलोग्राम, साक्षी गुप्ता 43 किलो तथा आकृति 35 किलोग्राम वेट से कुश्ती प्रतियोगिता में अपने कौशल दिखाएंगी।  

Published : 
  • 27 January 2024, 7:15 PM IST

No related posts found.