Site icon Hindi Dynamite News

चुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को दिलाया विश्वास- सुरक्षित हाथों में है देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एयर स्ट्राइक करने के बाद चुरू में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने आज के दिन को भारत के पराक्रमी वीरों को नमन करने का दिन बताते हुए विश्वास दिलाया है कि देश सुरक्षित हाथों में हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को दिलाया विश्वास- सुरक्षित हाथों में है देश

चुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों का बदला ले लिया है। पीएम मोदी ने आज के दिन को भारत के पराक्रमी वीरों को नमन करने का दिन बताते हुए विश्वास दिलाया है कि देश सुरक्षित हाथों में हैं। 

मोदी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनता की भावना, उत्साह और जोश को भलीभांति समझ रहे हैं। आज ऐसा पल है जब हम सब को भारत के पराक्रम वीरों को नमन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि “आज चुरु की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में हैं।”

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में विजय शंखनाद युवा संगम के दौरान मैंने दिल की बात सामने रखी थी और अब मेरी आत्मा कहती हैं कि आज का दिवस उसे फिर से दोहराने का दिवस हैं। मैं देशवासियों को 2014 के सपनों को वीरों को नमन करते हुए दोहरा रहा हूं– सौंगध मुझे इस मिट़टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा, मेरा वचन हैं भारत मां का सिर झूकने नहीं दूंगा। जाग रहा हैं देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा, सौंगध मिट्टी की देश नहीं मिटने दूंगा। 

इसे फिर दोहराना हैं, खुद को याद दिलाना हैं, न भटेंकेंगे, न अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।” उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं होता, देश की सेवा करने के आज इस दिवस को प्रणाम करता हूं। 

पीएम मोदी ने कहा कि हम जय जवान , जय किसान, जय विज्ञान की भावानाओं को साथ लेकरहम आगे बढ़ रहे हैं। (वार्ता)
 

Exit mobile version