Site icon Hindi Dynamite News

Business: विश्व बैंक का भारत को एक अरब डॉलर का पैकेज

विश्व बैंक ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से भारत के सर्वाधिक प्रभावित गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए एक अरब डॉलर का सामाजिक संरक्षण पैकेज मंजूर किया है।विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 14 मई की बैठक में इस पैकेज को स्वीकृति दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Business: विश्व बैंक का भारत को एक अरब डॉलर का पैकेज

वाशिंगटन: विश्व बैंक ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से भारत के सर्वाधिक प्रभावित गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए एक अरब डॉलर का सामाजिक संरक्षण पैकेज मंजूर किया है।

विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 14 मई की बैठक में इस पैकेज को स्वीकृति दी।

इसे मिलाकर विश्व बैंक की कोविड-19 महामारी चुनौती से निपटने के लिए भारत को दी जा रही मदद दो अरब डॉलर हो गई। एक अरब डॉलर की त्वरित मदद पिछले माह भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को दी गई थी।

नये पैकेज की राशि दो किस्तों में दी जायेगी। चालू वित्त वर्ष में पहले 75 करोड़ डॉलर का त्वरित आवंटन होगा जबकि शेष 25 करोड़ डॉलर अगले वित्त वर्ष में मिलेंगे।

पहली किस्त की राशि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत खर्च की जायेगी जिससे नगदी हस्तांतरण और खाद्य लाभों के क्रियान्वयन में त्वरित मदद मिलेगी। दूसरी किस्त सामाजिक संरक्षण कार्यों पर व्यय की जायेगी। (वार्ता)

Exit mobile version