Site icon Hindi Dynamite News

गुरुग्राम में भूमिगत मार्ग की शटरिंग गिरने से मजदूर की मौत

हरियाणा में गुरुग्राम के धनवापुर गांव के पास एक निर्माणाधीन रेलवे भूमिगत मार्ग की बृहस्पतिवार को शटरिंग गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुरुग्राम में भूमिगत मार्ग की शटरिंग गिरने से मजदूर की मौत

गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम के धनवापुर गांव के पास एक निर्माणाधीन रेलवे भूमिगत मार्ग की बृहस्पतिवार को शटरिंग गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, भूमिगत मार्ग पर काम कर रहे तीन अन्य लोग इस घटना में घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के औरैया के रहने वाले गुड्डू के रूप में हुई है।

मृतक के भाई और उसके साथियों ने ठेकेदार और इंजीनियर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, घटना शाम करीब चार बजे धनवापुर में रेलवे फाटक के पास हुई। भूमिगत मार्ग पर शटरिंग का काम पूरा हो चुका था और रेलवे ट्रैक के नीचे पत्थर की स्लैब रखने का इंतजार किया जा रहा था।

इसने कहा कि शटरिंग गिरने से चार मजदूर उसके नीचे दब गए और उनमें से तीन तो किसी तरह मलबे से बाहर निकल आए जबकि चौथा मजदूर निकलने में असमर्थ रहा।

पुलिस ने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर को मलबे से बाहर निकाल लिया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

Exit mobile version