महराजगंज: दाह संस्कार के लिए नहीं मिली लकड़ी, शव के साथ परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन, वन विभाग पर गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में जब अंतिम संस्कार के लिये गरीबों को वन विभाग से लकड़ी नहीं मिली तो ग्रामीणों और परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2022, 11:43 AM IST

महराजगंज: पनियरा थाने के बभनौली गाँव में हरिजन टोला निवासी मैना देवी पत्नी स्वर्गीय विनोद भारती का बीमारी के चलते निधन हो गया। दाह संस्कार के लिए लकड़ी नही मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा बभनौली जंगल के धवई बीट पंचायत भवन के पास शव को मार्ग में रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान पीड़ित लोग वन विभाग पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चलन के अनुसार वन विभाग गरीब मजदूरों से काम कराता है और इसके ऐवज में उन्हें सूखी लकड़ी देता है, ताकि वे लकड़ी बेच सकें। इसके अलावा वन विभाग दाह संस्कार के मौकों पर भी गरीबों को ऐसे ही लकड़ी देता आ रहा है। लेकिन ताजा मामले में वन विभाग ने पीड़ित परिजनों को दाह संस्कार के लिए लकड़ी नहीं दी जा रही है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि वन विभाग लकड़ी चोरों से सांठ-गांठ करके पेड़ों को बेचता है।

एक गरीब की मौत पर वन विभाग द्वारा दाह संस्कार के लिए लकड़ी नहीं मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

Published : 
  • 13 November 2022, 11:43 AM IST

No related posts found.