Site icon Hindi Dynamite News

Women’s T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत जरूरी, जानें समीकरण

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। जानें आखिर क्यों मंडराया भारतीय महिला टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Women’s T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत जरूरी, जानें समीकरण

दुबई: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का आगाज निराशाजनक रहा। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (New Zealand)  के हाथों पहले मैच में 58 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में अब भारतीय महिला टीम के सामने दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) की चुनौती होगी। पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का जीत से आगाज किया है, जिसके चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान से सतर्क रहने के साथ ही जीत दर्ज करना बेहद जरुरी है। 

भारतीय टीम का नेट रन रेट काफी खराब

ग्रुप ए में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया इस ग्रुप में फिलहाल एक हार और खराब नेट रन रेट (-2.900) के चलते सबसे नीचे है। ऐसे में भारत की एक और हार टीम इंडिया को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर सकती है। भारत का नेट रन रेट सबसे ज्यादा खराब है, लिहाजा दो हार के बाद बाकी बचे दो मैच में बहुत बड़ी जीत से भी उसकी जगह सीधा सेमीफाइनल में नहीं बनेगी। ऐसे में भारतीय महिला टीम को दूसरों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।

प्लेइंग-11 में देखने को मिल सकता है एक बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में बदलाव दिख सकता है। पहले मैच की अपेक्षा टीम में एक बदलाव देने को मिल सकता है। टीम में श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की जगह प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (Radha Yadav) की वापसी हो सकती है। इसके साथ ही भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को जिम्मेदारी उठाने की जरुरत है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version