Women’s Reservation: कांग्रेस ने केंद्र को ‘बेनकाब’ करने के लिए बनाई रणनीति,महिला नेता खोंलेंगी मोर्चा

कांग्रेस सोमवार को देश के 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेगी, जिसमें 21 महिला नेता महिला आरक्षण के मुद्दे पर ‘‘केंद्र सरकार को बेनकाब’’ करेंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2023, 12:02 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) कांग्रेस सोमवार को देश के 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेगी, जिसमें 21 महिला नेता महिला आरक्षण के मुद्दे पर ‘‘केंद्र सरकार को बेनकाब’’ करेंगी। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि सांसद रजनी पाटिल अहमदाबाद में, तो महिला कांग्रेस प्रमुख नेट्टा डिसूजा हैदराबाद में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी।

पार्टी के नेताओं के मुताबिक, रंजीत रंजन भुवनेश्वर में, अलका लांबा जयपुर में, अमी याग्निक मुंबई में, रागिनी नायक रांची में और शमा मोहम्मद श्रीनगर में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी।

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि 21 महिला नेता 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी। खेड़ा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘(प्रेस कॉन्फ्रेंस का) एजेंडा-महिला आरक्षण के नाम पर मोदी सरकार के धोखे को उजागर करना है।’’

भाषा पारुल आशीष

आशीष

Published : 
  • 25 September 2023, 12:02 PM IST

No related posts found.